The Economist Hindi की ओर से इस भाग में आपको मिलेगा 01 जुलाई 2020 का करंट अफेयर्स (01 July 2020 Current Affairs):
- हाल ही में सतत जस्ती रेबार उत्पादन सुविधा का उद्घाटन कहां किया गया है- पंजाब (01 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स – 01 July 2020 Current Affairs)
- हाल ही में मिजो शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने की 34 वीं वर्षगांठ कहाँ मनायी गयी है – मिजोरम
- हाल ही में किसानों के मुफ्त मिट्टी परीक्षण के लिए पांच मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएं किसने शुरू किया है- NFL (01 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स)
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोविड-19 के लिए सबसे बड़ा प्लाज्मा थेरेपी परीक्षण ‘प्रोजेक्ट प्लेटिना’ शुरू किया है – महाराष्ट्र
- हाल ही में कोरोना वायरस के इलाज के लिए प्लाज्मा बैंक बनाने की घोषणा किसने की है – अरविंद केजरीवाल (01 July 2020 Current Affairs)
- हाल ही में मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया है – आनंदीबेन पटेल
- हाल ही में “द योगिनी पोयम्स: लव एंड लाइफ” किताब किसने जारी की है- डॉ. दिशा दास
- हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्र ग्रह दिवस कब मनाया गया है – 30 जून (01 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स)
- हाल ही में केंद्र सरकार ने भारत-चीन तनाव के बीच टिकटॉक समेत कितने मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है –59 (01 July 2020 Current Affairs)
- हाल ही में नासा ने वाशिंगटन डी.सी. स्थित अपने मुख्यालय का नाम किसके नाम पर रखने का फैसला किया है- मैरी डब्ल्यू जैक्सन
यह भी पढ़ें: 30 जून 2020 करंट अफेयर्स || 30 June 2020 Current Affairs
अर्थशास्त्र नोट्स, करंट अफेयर्स, सरकारी भर्ती एवं आर्थिक जगत की खबरों के लिए The Economist Hindi के साथ जुड़े रहें। हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन करें और फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो जरूर करें।