03 मई करंट अफेयर्स (03 May Current Affairs)
- हाल ही में PESB के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – राजीव कुमार
- हाल ही में ‘नेबरहुड क्लासेज’ शुरू करने का निर्णय किस राज्य सरकार ने लिया है – त्रिपुरा
- हाल ही में सतर्कता आयुक्त के रूप में किसने शपथ ली है – सुरेश एन.
- हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि रूप में किसे नियुक्त किया गया है – टी. एस. तिरुमूर्ति
- हाल ही में USA क्रिकेट टीम का कोच किसे नियुक्त किया गया है – जे.अरुण कुमार
- हाल ही में वन-स्टॉप वेबसाइट किस सरकार ने लांच की है – दिल्ली सरकार
- हाल ही में किस संस्थान ने अल्जाइमर अवरोधक विकसित किया है – JNCASR
- हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस कब मनाया गया है – 29 अप्रैल
- हाल ही में किस संगठन ने ‘फॉर्म द ग्रेट लॉकडाउन टू द ग्रेट मेलडाइन’ रिपोर्ट जारी की है – UNCTAD
- हाल ही में किस संस्थान ने एक बहु-सतह सैनिटाइजर डिजाइन किया है – IIT भुवनेश्वर
- हाल ही में आर्थिक मामलों के सचिव का पदभार किसे सौंपा गया है – तरुण बजाज
- हाल ही में किस शहर के डिफेंस इन्ट्रीट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नॉलोजी ने कोविड-19 के संक्रमण को समाप्त करने के लिए माइक्रोवेव अतुल्य विकसित किया है- पुणे
- हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस कब मनाया गया है – 01 मई
- हाल ही में कोविड-19 से लड़ने के लिए CORONTINE किसने विकसित किया है – A मुम्बई
- हाल ही में कौन सा देश 2021 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा – सर्बिया
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने कार और जीप जैसे सरकारी वाहनों की खरीद पर सालभर के लिए बैन लगाया है – हरियाणा
- हाल ही में किस राज्य ने डीजल, पेट्रोल और मोटर स्पिरिट के लिए कोविड-19 उपकरण (Cess) लगाने की योजना शुरू की है – नागालैंड
- हाल ही में चुन्नी गोस्वामी का निधन हो गया है वे किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे – फुटबॉल (साल 1971-72 सत्र में वे रणजी ट्रॉफी फाइनल में बंगाल का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।)
- हाल ही में गुगल पे ने अपना सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया है – शिखा शर्मा
- हाल हाल में किस बैंक ने ‘विकास अभय’ ऋण योजना शुरू की है – KVG बैंक
- हाल ही में आरबीआई ने किस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है – सीकेपी को-ऑपरेटिव बैंक
- हाल ही में इंडियन ऑयल कॉपरेशन के नये अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – श्रीकांत माधव वैद्य
- हाल ही में किस राज्य ने ‘आयुरक्षा’ कार्यक्रम आयोजित किया है – दिल्ली
- हाल ही में CSIR के किस संस्थान ने किसान सभा एप्लीकेशन विकसित किया है – केन्द्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान
- हाल ही में किस विभाग ने YASH लांच किया है – विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
- हाल ही में किस देश ने ‘बाउंस बैक लोन’ पहल शुरू की है – ब्रिटेन
- हाल ही में पुरूषों की विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 कहाँ आयोजित किया जाएगा – बेलग्रेड, साइबेरिया
- हाल ही में ICC टेस्ट रैंकिंग में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है – आस्ट्रेलिया
- हाल ही में हुडको के नए एमडी और सीईओ किसे नियुक्त किया गया है – शिवदास मीणा
- हाल ही में भारत द्वारा किस देश को 150 मिलियन डॉलर की मुद्रा विनिमय सहायता की पेशकश की गई है – मालदीव (03 मई करंट अफेयर्स)
अर्थशास्त्र नोट्स, करंट अफेयर्स और आर्थिक समाचार के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। साथ ही हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।