The Economist Hindi की ओर से इस भाग में आपको मिलेगा 27 जून से लेकर 29 जून 2020 का करंट अफेयर्स (27 June – 29 June Current Affairs):
- हाल ही में भारत का पहला AWMS प्रौद्योगिकी वाला हवाई अड्डा कौन बना है – BIAL (29 जून करंट अफेयर्स- 29 June Current Affairs)
- हाल ही में सेरोलॉजिकल सर्वे कहाँ शुरू किया जाएगा – दिल्ली (29 जून करंट अफेयर्स)
- हाल ही में किस लेखक ने #MeToo नाम से अपनी नई किताब लांच की है – करण पुरी
- हाल ही में महाराष्ट्र के नये मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया है – संजय कुमार
- हाल ही में नोएडा के सेक्टर 50 मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा जाएगा: इंद्रधनुष स्टेशन (29 June Current Affairs)
- हाल ही में करियर मीडिया इंडिया ने किसको नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है – संजय महाजन
- हाल ही में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को भारत की ‘टॉप 100 ग्रेट प्लेस टू वर्क’ में कौन सा स्थान दिया गया है – 24 वां (29 जून करंट अफेयर्स)
- हाल ही में संसद रत्न पुरस्कार किसे मिला है – श्रीकाकुलम
- हाल ही में आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान की शुरुआत किसने की है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (29 June Current Affairs)
- हाल ही में ‘eBloodservices’ मोबाइल एप किसने लांच किया है – डॉ हर्षवर्धन
- हाल ही में मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है – क्लेयर कॉनर (29 जून करंट अफेयर्स)
- हाल ही में “डिफेंस कॉनक्लेव 2020 गुजरात” का उद्घाटन किसने किया है- श्रीपद नाइक
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘महा परवाना’ नामक एक नई योजना की घोषणा की है- महाराष्ट्र
- हाल ही में 1 जुलाई से आदर्श पुलिस स्टेशन योजना किस राज्य सरकार शुरू करेगी – छत्तीसगढ़
- हाल ही में गरीब कल्याण रोजगार अभियान का वेब पोर्टल किसने लांच किया है – एन. एस. तोमर
- हाल ही में किस राज्य ने ‘मुख्यमंत्री मातृ पुष्टि आहार योजना’ शुरू की है- त्रिपुरा
- हाल ही में डिजिटल वॉलेट ‘युवा पे’ किस बैंक ने लांच किया है – यस बैंक
- हाल ही में हरित हरम कार्यक्रम के छठे चरण का शुभारंभ कहाँ हुआ है- तेलंगाना
- हाल ही में FIFA महिला विश्व कप 2023 की मेजबानी कहां किया जाएगा- ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
- हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘गोधन न्याय योजना’ शुरू करने की घोषणा की है – छत्तीसगढ़
- हाल ही में ‘प्वाइंट्स ऑफ लाइट ऑनर’ से किसे सम्मानित किया गया है- राजिंदर सिंह
- हाल ही में गोवा के DGP के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – मुकेश कुमार मीणा
- हाल ही में इंग्लिश प्रीमियर लीग 2019-20 का खिताब किसने जीता है- लिवरपूल
- हाल ही में BSL-2 प्रयोगशाला का उद्घाटन कहां किया गया है – नागालैंड
- हाल ही में पंजाब की पहली मुख्य महिला सचिव कौन बनी है – विनी महाजन
- हाल ही में जम्मू और कश्मीर के सामान्य प्रशासन विभाग का नया मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया है – मनोज द्विवेदी
- हाल ही में किस संस्थान ने कोविड-19 रोगियों के साथ निकट संपर्क में काम कर रहे स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए सुरक्षा चश्मा विकसित किया है – CSIO
- हाल ही में केम्पेगौड़ा की 198 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा की आधारशिला कहाँ रखी गई है – कर्नाटक
- हाल ही में परवेज जमसजी का निधन हो गया है वे किस क्षेत्र से संबंधित थे – वायु सेना
- हाल ही में वीपी सिंह बदनोर और धर्मेन्द्र प्रधान ने वाणिज्यिक वाहनों के लिए बैटरी स्वैप सुविधा का उद्घाटन कहां किया गया है – चण्डीगढ़ (The Economist Hindi)
अर्थशास्त्र नोट्स, करंट अफेयर्स, सरकारी भर्ती एवं आर्थिक जगत की खबरों के लिए The Economist Hindi के साथ जुड़े रहें। हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन करें और फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो जरूर करें।
One Reply to “29 जून करंट अफेयर्स || 29 June Current Affairs”