भारत के 7 सबसे बड़े रेलवे प्लट्फोर्म
Current Affairs in Hindi

भारत के 7 सबसे बड़े रेलवे प्लट्फोर्म

भारत के 7 सबसे बड़े रेलवे प्लट्फोर्म – नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका आज के इस नए पोस्ट में दोस्तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ कि भारत के 7 सबसे बड़े रेलवे प्लट्फोर्म के बारे में बताने वाला हूँ तो आज के इस पोस्ट को आप शुरु से अंत तक पढ़ते रहियेगा , क्योकि आज का ये पोस्ट आप के लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाला है ।

भारत के 7 सबसे बड़े रेलवे प्लट्फोर्म निम्न प्रकार है :-

1. हुबली जंक्शन

दोस्तो मै आप लोगो को बता दूँ कि हुबली जंक्शन कर्नाटक में है , दोस्तो हुबली जंक्शन का प्लेटफॉर्म नंबर 1 का लंबाई लगभग 1,505 मीटर है ।

2. गोरखपुर जंक्शन

दोस्तो हम आपको बता दे की ये उत्तर प्रदेश में है यह स्टेशन A1 class की सुविधा देता है इसके यार्ड के उदघाटन के बाद इसका कुल लंबाई लगभग १,३५५.४० मीटर था । दोस्तो आप ये भी जान लीजिए की इस स्टेशन पर कुल १० स्टेशन है ।

Read More – दुनिया के 5 सबसे बड़े बैंक

3. कोल्लम जंक्शन

दोस्तो कोल्लम जंक्शन केरल में है , ये बहुत ही पुराना स्टेशन है इसकी कुल लंबाई की बात करे तो कुल लंबाई लगभग १,१८०.५ मीटर है । इस स्टेशन पर कुल ६ प्लेटफॉर्म है ।यह अपने राज्य का दूसरा स्टेशन है जोकि क्षेत्रफल में बड़ा है क्योंकि इससे बड़ा क्षेत्रफल शोरानूर जंक्शन (Shoranur Junction) का है ।

4. खड़गपुर जंक्शन

दोस्तो ये स्टेशन वेस्ट बंगाल में स्थित है , इस स्टेशन की कुल लंबाई की बात करे तो लगभग १०७२.५ मीटर है और यदि बात करे की खड़गपुर जंक्शन में प्लेटफॉर्म कितने है तो आपको बता दे की कुल १२ प्लेटफॉर्म है ।

5. पीलीभीत जंक्शन

दोस्तो ये रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश में है और इस स्टेशन की लंबाई की बात करे तो इसकी कुल लंबाई लगभग ९०० मीटर है , इस स्टेशन पर 4 प्लेटफॉर्म है ये स्टेशन उत्तर पूर्वी रेलवे के प्रशासन के अंदर रहकर काम करता है ।

6. बिलासपुर रेलवे स्टेशन

दोस्तो ये स्टेशन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में है बात करे इसकी लंबाई की तो इसकी कुल लंबाई ८०२ मीटर है , दोस्तो इस स्टेशन पर बहुत भीड़ रहती है ओर इस स्टेशन पर कुल ८ स्टेशन है ।

7. झांसी जंक्शन

दोस्तो झांसी जंक्शन उत्तर प्रदेश में स्थित है इस स्टेशन की कुल लंबाई ७७० मीटर है , इस स्टेशन पर कुल ७ प्लेटफॉर्म है ये बहुत व्यस्त स्टेशन है

आज के इस पोस्ट में कैसा लगा ?

दोस्तो मैं उम्मीद करता हूं कि आज का ये पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा , दोस्तो यदि आपको ये पोस्ट पसंद आया तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जिससे कि ओर लोगो को भी इसके बारे जानकारी हो सके , ओर जाने से पहले आप एक छोटा सा प्यार सा कमेंट भी करके जाए , मिलते है अगले पोस्ट में तब तक के लिए जय हिंद ! जय भारत !

 

नीतिश कुमार मिश्र
नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) इस वेबसाइट के फाउंडर हैं। वे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से परास्नातक (अर्थशास्त्र) कर चुके हैं। अब वे इस वेबसाइट के माध्यम छात्रों को बेहतर कंटेंट देकर उनको आगे बढ़ाने की ओर प्रयासरत हैं।