Bihar BPSC Auditor Recruitment Online Form 2020
Latest Sarkari Jobs

बिहार BPSC Auditor के 373 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवदेन

Bihar BPSC Auditor Recruitment Online Form 2020

विज्ञापन संख्या-67/2020. पंचायती राज विभाग, बिहार के अन्तर्गत अंकेक्षक (बिहार पंचायत अंकेक्षण सेवा) के 373 (तीन सौ तिहत्तर) रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु सुयोग्य भारतीय उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश आयोग के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रदर्शित है। इन रिक्त 373 पदों की कोटिवार विवरणी निम्नलिखित है :

Bihar BPSC Auditor Recruitment Online Form 2020
Bihar BPSC Auditor Recruitment Online Form 2020
  • वेतनमान :- 520020200 /2800/- (लेवल-5)
  • शैक्षणिक योग्यता- वाणिज्य अर्थशास्त्र, सांख्यिकी अथवा गणित में से किसी एक विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (आनर्स डिग्री धारक सहित पास कोर्स) एवं इसके अतिरिक्त एमबीए (वित्त), सी०ए० आई0सी0डब्लू0ए0 और सी०एस० डिग्रीधारी भी इस पद के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।
  • नोट– शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि- 18.11.2020 के पूर्व का निर्गत होना चाहिए अन्यथा उम्मीदवार की उम्मीदवारी रदद् कर दी जायेगी।

Bihar BPSC Auditor Recruitment Online Form 2020

उम्र सीमा- दिनांक 01.08.2020 को न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम अनारक्षित (पुरूष)- 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) एवं अनारक्षित (महिला)- 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला)- 42 वर्ष।

(i) कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार के संकल्प ज्ञापांक- 2374, दिनांक- 16072007 के आलोक में ऐसे सरकारी सेवक, जो तीन वर्षों की निरंतर सेवा पूर्ण कर चुके हों, को उच्चतर वेतनमान की सेवा/संवर्ग में जाने के लिए अधिकतम आयु सीमा में 05 (पाँच) वर्षों की छूट अनुमान्य है।

बिहार सरकार के सरकारी सेवक को आयु सीमा में छूट का दावा करने की स्थिति में सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा, जिसमें यह स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए कि अभ्यर्थी बिहार सरकार में निरंतर तीन वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके हैं।

(ii) सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार के संकल्प ज्ञापांक-13062, दिनांक 12.10.2017 के आलोक में अधिकतम आयु सीमा के अतिरिक्त दिव्यांगों को अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्षों की छूट अनुमान्य है दावा करने की स्थिति में सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र जमा करना अनिवार्य होगा।

(iii) कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार के पत्रांक- 2447, दिनांक 06.03.1990 के आलोक में; भूतपूर्व सैनिकों को उम्र सीमा में 03 (तीन) वर्ष तथा प्रतिरक्षा सेवा में बितायी गयी सेवा अवधि के योग के समतुल्य रियायत दी जायेगी, बशर्ते कि उनकी वास्तविक उम्र आवेदन देने की तिथि को 53 वर्ष से अधिक नहीं हो।

  • भूतपूर्व सैनिकों को उम्र सीमा में छूट का दावा करने की स्थिति में तत्संबंधी प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा।

5. चयन प्रक्रिया – प्रारम्भिक परीक्षा, लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर की जायेगी। प्रारम्भिक परीक्षा सामान्य अध्ययन विषय की होगी जिसके सभी
प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकृति के बहुविकल्पीय होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। और कुल अंक 150 होंगे। प्रश्न और बहुविकल्पीय उत्तरों में से प्रश्नवार किसी एक उत्तर का चयन अपेक्षित होगा। प्रारम्भिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा हेतु आमंत्रित किया जायेगा।

Bihar BPSC Auditor Recruitment Online Form 2020

लिखित परीक्षा तीन विषयों की होगी जिसमें दो अनिवार्य विषय क्रमशः सामान्य हिन्दी-100 अंक तथा सामान्य अध्ययन (दो पत्र). प्रत्येक पत्र 300 अंकों के होंगे. इसके अतिरिक्त वैकल्पिक विषयों में से किसी एक विषय का चयन करना होगा प्रत्येक वैकल्पिक विषय का एक पत्र ही होगा, जो 300 अंकों का होगा. जिसकी विवरणी निम्नवत् है :-

Bihar Public Service Commission BPSC, Patna Latest Auditor in Panchayati Raj Department Recruitment 2020 Candidate Can Apply Between 21/10/2020 to 18/11/2020.
BPSC Auditor Exam Pattern

नोट, 1- प्रारम्भिक परीक्षा एवं उपर्युक्त अंकित अनिवार्य तथा वैकल्पिक विषयों का पाठ्यक्रम वही होगा, जो संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए निर्धारित है। उक्त विषयों का विस्तृत पाठ्यक्रम आयोग के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है।

नोट 2:- साक्षात्कार का पूर्णांक 120 अंकों का होगा।

(क) कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार के संकल्प ज्ञापांक-2374, दिनांक- 16072007 एवं पत्रांक-6706, दिनांक- 01102008 द्वारा निर्देशित है कि सामान्य हिन्दी में अर्हतांक 30 अंक है अनिवार्य है, किन्तु मेधा सूची के प्रयोजनार्थ उसकी गणना नहीं की जायेगी। शेष विषयों में समेकित रूप से सामान्य श्रेणी के लिए चालीस प्रतिशत (40%). पिछड़ा वर्ग के लिए साढ़े छत्तीस प्रतिशत (36.5%). अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के लिए चौतीस प्रतिशत (34%) तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला एवं विकलांग उम्मीदवारों के लिए बत्तीस प्रतिशत (32%) अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इससे कम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार प्रतियोगिता से बाहर हो जायेंगे।

(ख) लिखित परीक्षा में सम्मिलित एवं उनके द्वारा प्राप्तांकों के आधार पर तैयार मेधा सूची के आधार पर सफल घोषित उम्मीदवारों का साक्षात्कार होगा, जिसके लिए 120 अंक निर्धारित है। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार में उपस्थित होना अनिवार्य है एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर मेधा सूची बनायी जायेगी एवं अंतिम परीक्षाफल नियमानुसार घोषित किया जायेगा।

(ग) मेधा सूची के निर्धारण हेतु जहाँ दो या अधिक सफल अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एक ही हो वहाँ उनका मेधा क्रम का निर्धारण उनकी शैक्षणिक योग्यता और/या उम्र के आधार पर किया जाएगा। अधिक उम्र वाले को मेधा क्रम में ऊपर रखा जायेगा, अर्थात अधिमानता दी जायेगी।

नोट-3 ऑनलाइन आवेदन के क्रम में अभ्यर्थियों से कतिपय सूचना सिर्फ डाटाबेस संधारित करने हेतु ली जाती है। अगर उक्त सूचना से संबंधित किसी प्रकार का छठ विज्ञापन में अंकित नहीं है, तो उसका दावा न तो मान्य होगा और न ही उसका लाभ देय होगा। विज्ञापन में वर्णित सूचनाएँ/शर्त/ जानकारी/किसी प्रकार का छूट ही अंतिम रूप से मान्य होगा।

Bihar BPSC Auditor Recruitment Online Form 2020

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन अप्लाई

Link Activate on 18/10/2020

नोटिफिकेशन डाऊनलोड करें

Click Here

ऑफिसियल वेबसाइट

Click Here

अर्थशास्त्र नोट्स, करंट अफेयर्ससरकारी भर्ती एवं आर्थिक जगत की खबरों के लिए The Economist Hindi के साथ जुड़े रहें। हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन करें और फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो जरूर करें।

नीतिश कुमार मिश्र
नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) इस वेबसाइट के फाउंडर हैं। वे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से परास्नातक (अर्थशास्त्र) कर चुके हैं। अब वे इस वेबसाइट के माध्यम छात्रों को बेहतर कंटेंट देकर उनको आगे बढ़ाने की ओर प्रयासरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *