BSW Course Details In Hindi
Course

BSW Course Details In Hindi

BSW Course Details In Hindi – आज के समय में जहां महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है किसी भी पढ़ाई Complete करना आसान बात नहीं है।वैसे तो हर कोई चाहता है कि वह ऊंचे पोस्ट पर नौकरी करें और उसे अच्छी तनख्वाह मिले जिससे वह अपनी आने वाली जिंदगी को अच्छे से सवार सके।

लेकिन कई बार गलत शिक्षा के वजह से या फिर गलत फैसले की वजह से यह नहीं हो पाता है।ऐसे तो बहुत सारे कोर्स है जिसके अंदर हम लोग पढ़ाई करके अच्छे से अच्छा पोस्ट हासिल कर सकते हैं जैसे कि बीकॉम, BB A, bse, B tech ऐसे ही बहोट सारे कोर्सेज और टाइप आपको देखने को मिल जाएगा जिसमें आजकल एक कोर्स और भी ज्यादा देखा जा रहा है जोकि है बीएसडब्ल्यू तो चलिए जानते हैं क्या है यह बीएसडब्ल्यू।

फुलफॉर्म ऑफ BSW

BSW का पूरा नाम है बैचलर ऑफ सोशल वर्क। जिसे हिंदी में समाज सेवक भी कहते हैं। समाज सेवक के कार्यों के अंतर्गत आते हैं पुलिस,सरकारी डॉक्टर, वकील आदि। यह सब समाज सेवक के एक पहलू है जिसके द्वारा सब लोग समाज की गतिविधियों को सुधार कर और उसमें बदलाव लाने की कोशिश करते हैं।

Read More – GMO Full Form In Hindi

वैसे तो इस पढ़ाई में ऐसी कोई भी हनी नहीं है परंतु यदि कोई व्यक्ति इसे पूरी निष्ठा से निभाए तो फिर उसके लिए यह बहुत अच्छी पढ़ाई है। अच्छी पढ़ाई होने के साथ-साथ ही या एक ऐसा पोस्ट है जिसके ऊपर यदि कोई व्यक्ति विराजमान हो जाए तोउसे इतनी ज्यादा तनख्वाह मिलेगी कि वह अपने घर परिवार को हंसी खुशी से चला सकता है।

BSW कोर्स डिटेल्स

BSW बाकी कोशिश की तरह ही होता है जिस में भी पूरे 6 सेमेस्टर और 3 साल की पढ़ाई होती है। 6 सेमेस्टर का अर्थ है हर साल 2 सेमेस्टर जिसके अंदर उन बातों को पढ़ाया जाए जो किसी विद्यार्थी को उसकी कोर्स की तरफ आकर्षित करें। यदि कोई विद्यार्थी बीएसडब्ल्यू कर रहा है तो उसे आर्ट्स से पढ़ाई करनी चाहिए। आज के अंदर ही सामाजिक तत्वों की जानकारी होती है जैसे कि हम लोग जो ग्राफी, हिस्ट्री ,सिविक्स और ऐसे बहुत सारे सब्जेक्ट पढ़ते हैं जो हमें सामाजिक तत्वों की ओर जोड़ता है। हर सेमेस्टर में मेन सब्जेक्ट की पढ़ाई होती है जो विद्यार्थी को इस साल परीक्षा में आने वाली है।

Bsw एक ऐसा कोर्स है जिसके अंतर्गत लोगों को सामाजिकता की ओर आकर्षित और जुड़ाव महसूस कराया जाता है।अंतिम परीक्षा में इन लोगों से देश और सामाजिक तत्वों के बारे में पूछताछ की जाती है जिसका उत्तर यदि किसी ने गलत दिया तो उसे किसी भी पद से निष्कासित कर दिया जाता है। हालांकि माना जाता है आर्ट्स भी सभी पढ़ाई है बहुत ज्यादा कठिन होती है परंतु बीएसडब्ल्यू भी एक ऐसा कठिन कोर्स है जिसको करना बहुत ज्यादा मुश्किल है।

BSW एडमिशन प्रोसेस और जॉब

बीएसडब्ल्यू में यदि किसी को एडमिशन लेना है तो उसे सबसे पहले दसवीं में कितने अंक चाहिए कि वह व्यक्ति आगे चल दी किसी भी कोर्स को चुनने में सक्षम रह सके। उसके बाद आपको आर्ट्स की पढ़ाई करनी पड़ती है जो कि 2 साल होती है 11वीं और 12वीं अंतिम साल में आपको 75 से 95% तक के अंको की जरूरत पड़ती है। हालाकी कर यदि कोई व्यक्ति इतने अंक लाने में सक्षम रह जाता है तो उसे बीएसडब्ल्यू के अलावा भी और बाकी कोशिश करने की छूट रहती है।

BSW एक ऐसा कोर्स जिसके अंदर फिर आपको कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद 3 साल की पढ़ाई करनी पड़ती है जिसमें 6 सेमेस्टर होते हैं और हर वर्ष 2 सेमेस्टर की पढ़ाई होती है। इन semesters को करने के बाद हर वर्ष आपको 2 सेमेस्टर के परीक्षा देने पड़ते हैं। दोनों सेमेस्टर में अंक सीमा होती है।यदि आप उस अंक सीमा को प्राप्त कर लेते हैं तो फिर आप को इंटरव्यू या फिर जॉब के लिए अप्लाई करना पड़ेगा। हो सकता है कि जॉब के लिए आपको किसी और भी तरह की पढ़ाई करनी पड़े परंतु अंतिम पर पड़ाव आने पर आपको अच्छी नौकरी प्राप्त हो सकती है।

BSW के लिए जरूरी स्किल्स

BSW के लिए किसी भी विद्यार्थी के अंदर यह जरूरी स्किल्स होने चाहिए।यदि कोई बीएसडब्ल्यू या फिर समाज सेवा का कार्य करता है तो उसके अंदर बातचीत करने की अच्छी योग्यता होनी चाहिए।वह दूसरे के दुख दर्द को अपना समझ कर यदि कार्य करेगा तो ही उसके कार्य पूरे होंगे तो उसके अंदर भावुकता भी होनी चाहिए।यदि कोई उसे अपने दुख सुना रहा है तो उसे एक अच्छा सुनने वाला भी होना चाहिए। इन्हीं सब कुछ स्किल्स के साथ बीएसडब्ल्यू की नौकरी को प्राप्त किया जा सकता है।

द इकोनॉमिस्ट हिन्दी
द इकोनॉमिस्ट हिन्दी (The Economist Hindi) इस वेबसाइट के आधिकारिक एडमिन हैं।
https://www.theeconomisthindi.in