अपनी रुचि के अनुसार करियर का चुनाव कैसे करें
Current Affairs in Hindi

अपनी रुचि के अनुसार करियर का चुनाव कैसे करें

अपनी रुचि के अनुसार करियर का चुनाव कैसे करें – आज के समय में हर क्षेत्र में भरपूर कंपटीशन है तो ऐसे में किसी भी युवा को अपने करियर के चुनाव हेतु चिंता में रहना देखा जाना सामान्य बात हो गई है। किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए युवाओं को मेहनत तो काफी करनी पड़ती है लेकिन क्षेत्र को चुनने में भी सावधानी बरतना जरूरी है।

आज के समय में सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे पहली बात यही कही जाती है कि जिस भी क्षेत्र में रूचि हो उसी क्षेत्र में करियर बनाना चाहिए। लेकिन अपनी रूचि के अनुसार कैरियर को चुनना भी इतना आसान नहीं है और यही कारण है कि आज हम इस लेख में ‘रुचि के अनुसार करियर चुनने के लिये टिप्स’ (Tips to Choose A Career Based On Interests) लेकर आये हैं, जो कुछ इस प्रकार है:

ऑर्गनाइजर हैं तो इन क्षेत्रों में बढ़ सकते हैं आगे

किसी अधिकारी को शुरू करने से पहले उसकी योजना बनाना आवश्यक होता है और अगर आपको यह पसंद है तो आप एक तरह से एक ऑर्गेनाइजर बनने में रुचि रखते हैं। सरल भाषा में कहा जा सकता है कि ऑर्गनाइजेशन ही आपका पैशन हैं तो ऐसे में आप इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं जिनमें इवेंट मैनेजर, बैंकिंग प्रोफेशनल, अकाउंटेंट, प्रोग्राम और सॉफ्टवेयर डेवलपर मौजूद हैं।

सामाजिक व्यक्तियों के लिए यह हैं बेहतरीन करियर विकल्प

काफी सारे लोग ऐसे होते हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि वह एक सामाजिक व्यक्ति है और इस तरह के लोगों को समाज से जुड़े रहना या फिर कहा जाए तो अपने आसपास लोग बनाये रखना पसन्द होता हैं। यह लोग प्रभावी होते हैं जिन्हें लोग सुनना और फॉलो करना पसंद करते हैं।

अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक है तो आप कई चुनिंदा क्षेत्रों में आगे बढ़ सकते हैं जिनमें पर्सनल ट्रेनर, कॉरपोरेट ट्रेनर, काउंसलर, फाइनेंशियल एडवाइजर, वकील और रियल स्टेट एजेंट को शामिल किया जाता हैं।

Read More – भारत में इन जॉब्स के साथ आप हर महीने कमा सकते हैं लाखों रुपए

मार्गदर्शक लोग बना सकते हैं इन क्षेत्रों में करियर

कभी सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें लीडर बनना काफी पसंद होता है और ऐसे लोगों में नेतृत्व का एक बेहतरीन गुण होता है जो सबसे बेहतरीन गुणों में से एक माना जाता है। जिन लोगों में नेतृत्व का बेहतरीन गुण होता है उन्हें मार्गदर्शक भी कहा जा सकता है और अगर आप मे भी यह गुण हैं तो आप कुछ बेहतरीन क्षेत्रो में अपना करियर बना सकते हैं जिनमे राजनेता, वकील, वक्ता और सफल व्यवसायी आदि शामिल हैं।

मददगार लोगो के लिए यह क्षेत्र रहेंगे बेहतर

जब कोई व्यक्ति किसी परेशानी में होता है तो उसकी मदद करके वाकई में काफी बेहतर लगता है लेकिन काफी सारे लोग ऐसे होते हैं अच्छे लोगों की मदद करना अपना पैशन बना चुके हैं और उन्हें इस चीज में काफी सुकून मिलता है।

अगर आप भी अपने आपको उन लोगों में शामिल मानते हैं और आपको लगता है कि आपको लोगों की मदद करना शामिल है तो आप कुछ बेहतरीन करियर विकल्पों में से किसी एक को चुन सकते हैं जिनमे शिक्षक, प्रोफेसर, चिकित्सक, नर्स और डॉक्टर शामिल हैं।

सोचने व विचार करने वाले लोग

कभी सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें चीजों के बारे में सोचने में और विचार करने में संतुष्टि मिलती है और कई लोग इस मामले में काफी इनोवेटिव भी होते हैं तो अगर आप उन्हीं लोगों में से एक हैं और आपको अपने लिए करियर चुनाव करने में थोड़ी दिक्कत हो रही है तो हमारे पास आपके लिए कुछ सुझाव हैं। इस तरह के लोगो के लिये वैज्ञानिक, प्रौद्योगिकी या चिकित्सा शोध जैसे क्षेत्र बेहतर रहते हैं। इन क्षेत्रों में इन लोगों को बेहतरीन पैसा कमाने का मौका मिलता है।

निष्कर्ष!

करियर का चुनाव करना काफी मुश्किल होता है तो ऐसे में लोग अपनी रुचि की सहायता लेते हैं लेकिन रूचि के अनुसार भी करियर का चुनाव करना इतना आसान नहीं होता और यही कारण है कि हमने यह लेख लिखा है जिसमें ”रुचि के अनुसार करियर चुनने के लिये टिप्स’ (Tips to Choose A Career Based On Interests) बताई गई हैं। उम्मीद है आपको इस लेख से कुछ सहायता मिलेगी और अगर आपको लग रहा है कि यह लेख लाभदायक है तो इसे सोशल मीडिया पर साझा करना भी ना भूले।

 

नीतिश कुमार मिश्र
नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) इस वेबसाइट के फाउंडर हैं। वे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से परास्नातक (अर्थशास्त्र) कर चुके हैं। अब वे इस वेबसाइट के माध्यम छात्रों को बेहतर कंटेंट देकर उनको आगे बढ़ाने की ओर प्रयासरत हैं।