Current Affairs in Hindi

कोरोना वायरस रोग से संक्रमित मरीजों के लक्षण एवं उपचार

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का उपचार कैसे किया जा रहा है (Corona Virus Disease Treatment) ?

कोरोना वायरस लक्षण दिखने एवं उससेसे संक्रमित होने के बाद स्वस्थ होकर अस्पताल से बाहर निकले मरीजों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उन्हें प्रतिदिन ये चीजें दी जाती थी।

  • विटामिन C-1000
  • विटामिन E
  • 15-20 मिनट के लिए 11:00 बजे धूप में बैठना जरूरी है।
  • एक आइटम जिसमें प्रोटीन हो।
  • आराम करें / रोज 7-8 घंटे की नींद लें।
  • रोजाना 1.5 L पानी पीना चाहिए और हर भोजन गर्म (ठंडा नहीं) होना चाहिए।

यह ज्ञात होना चाहिए कि कोरोना वायरस के लिए पीएच 5.5 से 8.5 तक होता है। कोरोना वायरस से बचने के लिए हमें क्या करना है? वायरस के pH स्तर बढ़ाने के लिए अधिक एल्कलाइन फूड यानी क्षारीय खाद्य पदार्थों का उपभोग करना है। उनमें से कुछ हैं:

  • नींबू – 9.9 pH मोसम्मी नारंगी
  • चूना – 8.2 पीएच
  • एवोकैडो – 15.6 pH
  • लहसुन – 13.2 pH
  • आम – 8.7pH
  • कीनू – 8.5pH
  • अन्न्नानास – 12.7 pH
  • डंडेलियन – 22.7 pH
  • नारंगी – 9.2 pH
  • इसके अलावा अदरक का उपयोग भी करना चाहिए

किसी व्यक्ति को  कैसे पता चलेगा कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित है? ये हैं लक्षण (Corona Virus Symptoms):

  • गले में खुजली
  • सूखा गला
  • सूखी खांसी
  • उच्च तापमान
  • सांस की तकलीफ़
  • गंध और स्वाद की हानि और सुनाई कम देना।

जब आपको इनमें से कोई भी लक्षण हों, तो नींबू के साथ गर्म पानी पिएं।

अर्थशास्त्र नोट्सकरंट अफेयर्स और आर्थिक समाचार के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें। साथ ही हमें फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।

Keyphrases: Corona Virus Symptoms, Corona Virus Disease Treatment, Corona Virus, कोरोना वायरस लक्षण, कोरोना वायरस उपचार

नीतिश कुमार मिश्र
नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) इस वेबसाइट के फाउंडर हैं। वे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से परास्नातक (अर्थशास्त्र) कर चुके हैं। अब वे इस वेबसाइट के माध्यम छात्रों को बेहतर कंटेंट देकर उनको आगे बढ़ाने की ओर प्रयासरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *