फिलिप्स के रेखाचित्रीय प्रदर्शन में प्राप्त वक्र को जो मजदूरी या मूल्य में प्रतिशत परिवर्तन तथा बेरोजगारी में प्रदर्शित परिवर्तन के बीच सम्बन्ध प्रदर्शित करता है, फिलिप्स वक्र कहा जाता है।
Economics Of Growth And Development
हैरड का आर्थिक वृद्धि मॉडल || Harrod’s Economic Growth Model
हैरड ने गुणक तथा त्वरक की अन्तःक्रिया के आधार पर अपने वृद्धि मॉडल का प्रतिपादन किया है। हैरड का सिद्धान्त गुणक एवं त्वरक सिद्धान्तों के मध्य वैवाहिक सम्बन्ध है।
हैरड व डोमर मॉडल || The Harrod and Domar Models
इंग्लैण्ड के प्रो. हेनरी रॉय फोर्ब्स हैरड तथा अमेरिका के प्रो. एवसी डोमर ने बाद में दीर्घकालीन वृद्धि से सम्बन्धित व्याख्याएं प्रस्तुत की। दोनों मॉडलों के निष्कर्षों की समानता के कारण इसे हैरड व डोमर मॉडल कहा जाता है।