IAS vs PCS : जाने क्या होता है आईएएस और पीसीएस में अंतर – सिविल सेवा में जाना देश के लाखों युवाओं का मकसद है जिसके लिए वह कड़ी मेहनत भी करते हैं लेकिन काफी सारी सामान्य बातें ऐसी हैं जो इन सेवाओ में रुचि न रखने वाले लोगों को पता तक नहीं हैं। ऐसी ही एक बात आईएएस ऑफिसर और पीसीएस ऑफीसर के बीच के अंतर की हैं।
जी हाँ, काफी सारे लोग ऐसे हैं जो आईएएस और पीसीएस ऑफीसर के बीच का अंतर नहीं जानते और अगर आप भी उन्हीं में से एक है तो यह लेख पूरा पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम आपको ‘आईएएस और पीसीएस के बीच के अंतर’ (IAS vs PCS) के बारे में बताएंगे।
IAS क्या होता हैं?
सबसे पहले अगर आईएएस ऑफिसर को समझा जाए तो आईएस की सेवा अंग्रेजों के समय से ही भारत में चल रही है और उस समय पर आईएस का नाम ICS हुआ करता था जिसका मतलब Imperial Civil Services होता है।
भारत के आजादी के बाद इस सेवा को ऐसा ही रहने दिया लेकिन इसका नाम बदलकर IAS अर्थात Indian Administrative Services कर दिया गया। इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज अखिल भारतीय सेवाओ में प्रशासकीय भाग का हिस्सा होती हैं और इसमें चयन होने वाले अधिकारी केंद्र व राज्य सरकारों के साथ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में भी पदस्थापित होते हैं। आईएएस अधिकारियों की भर्ती यूपीएससी के द्वारा की जाती हैं।
Read More – दुनिया के 5 सबसे बड़े अर्थव्यवस्था वाले देश
PCS क्या होता हैं?
जिस तरह से केंद्र में यूपीएससी होती है उसी तरह से राज्यों की अपनी भी पब्लिक सर्विस कमीशन होती है और उसमें जिन अधिकारियों का चयन किया जाता है वह पीसीएस के अंतगर्त आते हैं। राज्य की अपनी सर्विस कमीशन के द्वारा कई सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है और यह परीक्षा के माध्यम से होता हैं।
पीसीएस का पूरा नाम ‘प्रोविंशियल सिविल सर्विसेज’ होता हैं। पीसीएस अधिकारियों को SDM, ARTO, DSP और बीडीओ जैसे पदों पर रखा जाता है। जन राज्य से पीसीएस अधिकारी की नियुक्ति की जाती है उन्हें राज्य में उनका ट्रांसफर भी किया जाता है। आईएएस अधिकारियों की तरह पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर दूसरे राज्य में नहीं किया जा सकता।
PCS vs IAS : जाने क्या है आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के बीच में अंतर?
काफी सारे लोग PCS और IAS अधिकारियों के बारे में तो जानते हैं लेकिन इन दोनों के बीच का अंतर आज भी काफी लोगों को पता नहीं है तो चलिए इनके बीच के मुख्य अंतर के बारे में बात करते हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:
आईएएस अधिकारियों का चयन जो भी ऐसे के द्वारा होता है और वही पीसीएस अधिकारियों का चयन राज्य के पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा होता है।
आईएएस सम्बन्धी कार्य मुख्य रूप से केंद्र के द्वारा किया जाता है जबकि पीछे संबंधी कार्य मुख्य रूप से राज्य सरकारों के द्वारा किए जाते हैं।
आईएएस अधिकारी बनने के लिए सीटेट परीक्षा आने वाली होती है तो वहीं दूसरी तरफ पीसीएस अधिकारी बनने के लिए यह हो भी सकती है तो नहीं भी।
आईएएस अधिकारी बनने के लिए होने वाली यूपीएससी परीक्षा में क्वालिफिकेशन के अनुसार क्षेत्रीय भाषा का पेपर होता है तो वहीं दूसरी तरफ पीसीएस की परीक्षा में यह अनिवार्य होता है।
यूपीएससी की परीक्षा में अवधारणानत्मक प्रश्न पर बल दिया जाता है तो वहीं दूसरी तरफ पीसीएस की परीक्षा में तथ्यात्मक प्रश्नों पर बल दिया जाता हैं।
निष्कर्ष!
आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के बारे में जानकारी दें लगभग सभी लोगों को होती है और यह दोनों ही अधिकारी सम्मान में भी होते हैं क्योंकि दोनों ही अधिकारियों के चयन हेतु परीक्षार्थियों को काफी मेहनत करनी होती है और उनमें काफी स्किल्स और योग्यता का होना भी जरूरी है। लेकिन कई लोग हैं जो IAS vs PCS के बीच का अंतर नहीं जानते तो उम्मीद है कि उन्हें इस लेख से मदद मिलेगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।