आईपीएल को भारत में क्रिकेट का त्यौहार कहा जाता है। प्रतिदिन यहां पर कोई न कोई रिकॉर्ड बनते एवं टूटते हैं। हाल ही में आई पी एल 2021 का 20 वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेन्नई में खेला गया मैच टाई हो गया। इसके बाद दोनों टीमों ने सुपर ओवर खेला जिसमें दिल्ली कैपिटल्स को जीत हासिल हुई। सुपर ओवर में दोनों टीमों की ओर से स्पिनर्स ने गेंदबाजी की। (IPL 2021 Super Over)
पहली बार सुपर ओवर में दोनों टीम के स्पिनर ने की गेंदबाजी:
आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों टीमों की ओर से स्पिनर ने सुपर ओवर फेंका हो। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई थी तब दिल्ली कैपिटल्स की ओर से स्पिनर अक्षर पटेल गेंदबाजी करने आए थे और उन्होंने मात्र 7 रन दिया। (IPL 2021 Super Over)
इसके अलावा जब दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ऋषभ पंत और शिखर धवन बल्लेबाजी करने आए तो उनके सामने सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर राशिद खान ने गेंदबाजी की। राशिद खान ने भी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने अंतिम गेंद पर सिंगल लेकर मैच जीत लिया। इस दौरान दिल्ली के बल्लेबाजों ने लेग बाई के रूप में 3 सिंगल लिया था। (IPL 2021 Super Over)
आईपीएल में सबसे अधिक सुपर ओवर फेंकने वाले गेंदबाज (Bowling Most Super Overs in IPL):
आईपीएल में सबसे अधिक सुपर ओवर फेंकने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है। उन्होंने अब तक 4 बार सुपर ओवर में गेंदबाजी की है। इसके अलावा राशिद खान ने 3 बार, मोहम्मद शमी, जेम्स फॉकनर, और कैगिसो रबाडा ने 2-2 बार सुपर ओवर में गेंदबाजी की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राशिद खान ने जब-जब सुपर ओवर में गेंदबाजी की है तब तक उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
दिल्ली कैपिटल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद मैच की कहानी:
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 159 रन बनाए। दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ ने सर्वाधिक 53 और कप्तान ऋषभ पंत ने 37 रनों की पारी खेली। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों में सिद्धार्थ कौल ने 2 और राशिद खान ने 1 विकेट चटकाए।
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने शुरुआती 6 ओवरों में 2 विकेट खोकर 56 रन बना लिए थे। इसमें सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 18 गेंदों पर 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जबकि कप्तान डेविड वॉर्नर 6 रन बनाकर रनआउट हो गए। इसके बाद केन विलियमसन ने पारी संभाली और 51 गेंदों पर 66 रनों की नाबाद पारी खेली।
अन्य किसी मध्यक्रम बल्लेबाज ने केन विलियमसन का साथ नहीं दिया और वे लगातार विकेट खोते चले गए। सनराइजर्स हैदराबाद टीम को जीत के लिए अंतिम 9 गेंदों पर 24 रनों की आवश्यकता थी। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जगदीश सुचित ने 19वें ओवर के अंतिम 3 गेंदों पर 2 चौके जड़ डाले। इसके बाद हैदराबाद को अंतिम ओवर में जीत के लिए 16 रनों की आवश्यकता थी। लेकिन केन विलियमसन और जगदीश सुचित दोनों मिलकर 15 रन ही बना सके और यह मैच टाई हो गया।
Economics Notes in Hindi, Daily Current Affairs, Latest Government Recruitments एवं Economic World की खबरों के लिए The Economist Hindi के साथ जुड़े रहें। हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन करें और फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो जरूर करें।