Best App To Invest In Mutual Funds Best App For Mutual Fund Investment
म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट

म्यूचुअल फंड क्या है? म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट के लिए 5 बेस्ट ऐप

आज के समय में बहुत सारे लोग किसी Best Mutual Fund में Investment करने के लिए किसी ऐसे App की तलाश में रहते हैं, जहां से उन्हें फंड्स में निवेश करने में आसानी हो और उन्हें Funds के पिछले प्रदर्शन के बारे में अच्छी तरह से जानकारी मिल सके। इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Mutual Fund Kya Hai in Hindi और Best Mutual Fund Investment App (Best App To Invest In Mutual Funds) कौन-कौन से हैं?

म्यूचुअल फंड क्या है ? Mutual Fund Kya Hai in Hindi

Mutual Fund Kya Hai in Hindi के बारे में हमने आपको पिछले आर्टिकल में ही बता दिया है। यदि आपने अभी तक वह आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उसे पढ़ सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकतेे हैं कि Mutual Fund Kya Hai? How to invest in Mutual Funds?

यदि आप यह सवाल जानना चाह रहे हैं कि Mutual Fund Kya Hai in Hindi तो आपको बता दें कि Mutual Fund एक ऐसा फंड होता है जिसमें निवेशकों द्वारा निवेश की गई सारी रकम को इकट्ठा करके स्टॉक मार्केट, बॉन्ड इत्यादि में निवेश किया जाता है। किसी भी म्यूचुअल फंड को फंड हाउस जारी करती है और उसे मैनेज करने के लिए फंड मैनेजर लगे होते हैं।

वे फंड मैनेजर निवेशकों के लिए सबसे अच्छे म्यूचुअल फंड को लेकर आते हैं जिसमें निवेशकों को अधिक फायदा सुनिश्चित कराया जा सके। यदि Mutual Fund में निवेश करने पर निवेशकों को अधिक फायदा होता है तो वे अलग-अलग प्रकार के म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं और फायदा प्राप्त करने की कोशिश करते हैं। किसी भी Mutual Fund में जितना ही अधिक निवेश होगा वह उतना ही अधिक प्रतिभूतियों जैसे स्टॉक एवं बांड में निवेश करने में सक्षम होगा।

यह भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड क्या है? म्यूचुअल फंड में कैसे निवेश करें?

हालांकि म्यूचुअल फंड में हाई रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती है क्योंकि यह भी मार्केट के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। लेकिन यह स्टॉक मार्केट के मुकाबले कम जोखिम वाला होता है। क्योंकि यहां पर आप कम पैसे में अलग-अलग कई फंड खरीद सकते हैं। मान लीजिए यदि किसी एक फंड में नुकसान हो गया तो अन्य फंडों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहती है।

इसके मुकाबले यदि आपने स्टॉक मार्केट में निवेश किया है तो वहां पर कम रकम निवेश नहीं कर सकते हैं इसीलिए आपको किसी एक कंपनी के स्टॉक के भरोसे बैठना पड़ता है। यदि कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा और वह लगातार फायदे में रही तो वह स्टॉक आपको हाई रिटर्न दिला सकता है अन्यथा यदि कंपनी नुकसान झेल रही है तो आप को भी नुकसान हो जाएगा।

Best App For Mutual Fund Investment (Best App To Invest In Mutual Funds)

आज के समय में Mutual Fund Investment के लिए बहुत सारे Best App (Best App To Invest In Mutual Funds) लॉन्च हो चुके हैं, जहां से आप किसी फंड के पिछले प्रदर्शन और उसके रिटर्न के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं Mutual Fund Investment के लिए कई सारे बेस्ट ऐप आपको अच्छे-अच्छे फंड में निवेश करने की भी सलाह देते हैं।

इतना ही नहीं लगभग सभी Best App For Mutual Fund Investment में आपको कस्टमर केयर सर्विस के जरिए सभी प्रकार की सुविधाएं एवं जानकारी भी मिल जाती है। कोई भी म्यूचुअल फंड; फंड मैनेजर द्वारा बड़े ही अच्छी तरीके से मैंने किए जाते हैं जिससे कि निवेशकों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो। यहां से आप किसी भी फंड के और कंपनी के सभी आंकड़े देख सकते हैं और उसके अनुसार अच्छे Mutual Fund में निवेश कर सकते हैं।

5 Best App For Mutual Fund Investment (Best App To Invest In Mutual Funds)

जैसा कि हमने आपको बताया कि आज के समय में Mutual Fund Investment के लिए बहुत सारे Best App (Best App To Invest In Mutual Funds) लॉन्च हो चुके हैं जिनके जरिए आप बड़े ही आसानी से किसी भी फंड में निवेश कर सकते हैं और उसमें अधिक फायदा भी प्राप्त कर सकते हैं। अब हम यहां पर आपको 5 Best App For Mutual Fund Investment के बारे में बताने जा रहे हैं।

1.Best App For Mutual Fund Investment: Groww

Groww App किसी Mutual Fund और स्टॉक में निवेश के लिए Best App है। इस एप्लिकेशन के जरिए आप किसी भी म्यूचुअल फंड को खरीद सकते हैं और साथ ही साथ शेयर मार्केट से किसी भी स्टॉक को खरीद सकते हैं। Groww App स्टॉक ब्रोकर और फंड हाउस दोनों के रूप में कार्य करता है।

Groww एप्लीकेशन की मदद से आप बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड किसी भी कंपनी के स्टाफ को खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप यहां पर फंड हाउस द्वारा जारी किए गए किसी भी Mutual Fund Scheme में निवेश कर सकते हैं। इतना ही नहीं यह एप्लीकेशन आपको Free Demat Account खोलने की भी सुविधा प्रदान करता है।

Best App To Invest In Mutual Funds Groww Features:

  • Groww App में किसी भी प्रकार का कोई Transaction Fees नहीं लगता है और ना ही किसी भी प्रकार का कोई Hidden Charges लिया जाता है।
  • इस Groww एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी Mutual Fund में ₹500 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इतना ही नहीं यह एप्लीकेशन आपको सभी म्यूचुअल फंड में 1% अधिक रिटर्न देता है।
  • इसमें SIP Calculator भी दिया गया है जिसके जरिए आप अपने निवेश एवं रिटर्न की गणना कर सकते हैं।
  • इसकी मदद से आप SIP के जरिए किसी भी Mutual Fund में Investment कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Nexmoney App: घर बैठे पैसे कमाने का आसान तरीका

  • इस Groww App में आपको लेटेस्ट फाइनेंस न्यूज़ और स्टॉक मार्केट की सभी खबरें भी मिलती रहती हैं, जिसके जरिए आप स्टॉक मार्केट पर अपनी पकड़ मजबूत कर सकते हैं।
  • इस Groww Application को 128-bit SSL Security द्वारा Encrypted किया गया है। यानी कुल मिला जुला कर कहा जाए तो यह ऐप बैंक की तरह ही बिल्कुल सुरक्षित है।
  • Groww AMFI & SEBI और सभी म्यूचुअल कंपनियों (AMCS) में रजिस्टर्ड है, जैसे: SBI Mutual Fund, Reliance Mutual Fund, ICICI Prudential Mutual Fund, HDFC Mutual Fund, Aditya Birla Sun Life (ABSL) Mutual Fund, Franklin Templeton Mutual Fund, DSP Blackrock Mutual Fund, Kotak Mutual Fund.
  • इसके अलावा यह Mirae Asset Mutual Fund, Axis Mutual Fund, Motilal Oswal Mutual Fund, L&T Mutual Fund, IDFC Mutual Fund, Parag Parikh Mutual Fund, UTI Mutual Fund, Sundaram Mutual Fund, Tata Mutual Fund, इत्यादि में भी रजिस्टर्ड है।

2. Best App For Mutual Fund Investment: Paytm Money

यदि आप ऑनलाइन रिचार्ज ऑनलाइन शॉपिंग ऑनलाइन बिल पेमेंट इत्यादि करते होंगे तो पेटीएम के बारे में जरूर जानते होंगे या इसका इस्तेमाल भी करते होंगे। यह वर्तमान समय में भारत के सबसे भरोसेमंद ऑनलाइन सर्विस ऐप में से एक है। Paytm ने स्टॉक एवं Mutual Fund में Investment करने के लिए Paytm Money App बनाया है।

Paytm Money App की मदद से आप फ्री डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं साथ ही साथ आप BSE और NSE में लिस्टेड कंपनियों के स्टॉक खरीद एवं बेच भी सकते हैं। इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए Mutual Fund और NPS में भी निवेश कर सकते हैं।

Best App To Invest In Mutual Funds Paytm Money Features:

  • Paytm Money एप्लीकेशन में किसी भी स्टॉक या म्यूचुअल फंड को खरीदने एवं बेचने पर जीरो ब्रोकरेज लगता है।
  • इतना ही नहीं आप Paytm Money App में किसी भी म्यूचुअल फंड में मात्र ₹10 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आप किसी भी स्टॉक को सर्च कर सकते हैं।
  • Paytm Money पर Demat Account बनाने के लिए आपको मात्र KYC वेरिफिकेशन करना पड़ता है। इसमें आपको मार्केट रिसर्च स्टॉक ट्रेडिंग या Long Term Investment सभी चीजें एक ही जगह पर मिल जाती हैं।
  • Paytm Money में कई सारे इन्वेस्टमेंट ऑप्शन भी मिलते हैं। आप यहां पर बड़े ही आसानी से लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक में निवेश कर सकते हैं।
  • Paytm Money ऐप में आप कई सारे वाचलिस्ट तैयार कर सकते हैं और उसके रियल टाइम प्राइस चेंज इसको ट्रैक कर सकते हैं। यहां पर आप अलग-अलग वाचलिस्ट में 50 स्टाफ को एक साथ जोड़ सकते हैं।
  • इस Paytm Money App में ब्रोकरेज कैलकुलेटर भी दिया गया है जिसमें आप सभी प्रकार के चार्ज को जोड़ सकते हैं।
  • Paytm Money App में भी आपको बैंक लेवल डाटा सिक्योरिटी मिलेगी। इसीलिए आपको डाटा चोरी या फ्रॉड होने की कोई चिंता नहीं रहेगी।
  • पेटीएम मनी ऐप में आपको सभी Direct Mutual Fund Investment में 1% अधिक रिटर्न मिलता है।

3. Best App For Mutual Fund Investment: ET Money

ET Money App भी म्यूचुअल फंड, SIP और फिक्स्ड डिपॉजट इन्वेस्टमेंट के लिए अच्छा माना जाता है। यहां पर आप अपने खर्चे को ट्रैक भी कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको टॉप Mutual Fund में इन्वेस्ट करने की सुविधा मिलती है। साथ ही साथ आप किसी भी एक्सटर्नल Mutual Fund Investment को ट्रैक एवं मैनेज कर सकते हैं। यहां पर आपको सभी एक्सटर्नल म्युचुअल फंड पोर्टफोलियो के लिए हेल्थ रिपोर्ट प्राप्त करने की सुविधा मिलती है।

Best App To Invest In Mutual Funds ET Money App Features:

  • ET Money App की मदद से आप बजाज फाइनेंस में फिक्स डिपॉजिट कर सकते हैं। इसके अलावा आप नेशनल पेंशन सिस्टम स्कीम में भी निवेश कर सकते हैं।
  • ET Money App आप हेल्थ इंश्योरेंस और टर्म लाइफ इंश्योरेंस भी खरीद सकते हैं।
  • SIP के जरिए Direct Mutual Fund में Investment करने पर ET Money App में 0% कमीशन लगता है।
  • इसके अलावा ET Money App में आप सभी रेगुलर म्यूचुअल फंड और SIP को उसी म्यूचुअल फंड स्कीम के Direct Plan Switch करने पर 1% का एक्स्ट्रा रिटर्न मिलता है।
  • ET Money App में आप ELSS म्यूचुअल फंड में ₹500 महीने से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।

4. Best App For Mutual Fund Investment: Upstox

वर्तमान समय में Upstox App स्टॉक मार्केट या Mutual Fund में निवेश करने के लिए सबसे अच्छे ऐप के रूप में पॉपुलर हो रहा है। आंकड़ों के अनुसार इस एप्लीकेशन के जरिए 2900000 से अधिक लोग म्युचुअल फंड, स्टॉक, गोल्ड इत्यादि में निवेश कर रहे हैं। इस एप्लीकेशन में 2000 से भी अधिक Mutual Fund Schemes दिए गए हैं जिसमें आप निवेश कर सकते हैं।

Best App To Invest In Mutual Funds Upstox Features:

  • जैसा कि हमने आपको बताया कि Upstox  App में निवेश के लिए 2000 से भी अधिक म्युचुअल फंड दिए गए हैं। यहां पर Direct Mutual Fund में Investment करने पर किसी भी प्रकार का कोई कमीशन नहीं देना पड़ता है।
  • इसके अलावा आप Upstox app में अपने इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो को रियल टाइम ट्रैक भी कर सकते हैं।
  • Upstox App की मदद से आप डिजिटल गोल्ड में भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। इसमें आप मात्र ₹1 से इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं।
  • Upstox में FREE Demat Account खोलने की सुविधा है। यहां पर आप IPO में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं।
  • यहाँ पर स्टॉक इन्वेस्टमेंट पर Zero Brokerage लगता है।
  • यहां पर आपको Intraday trading, F&O, Currencies और Commodities के लिए ₹20/ऑर्डर लगता है।

5. Best App For Mutual Fund Investment: myCAMS:

myCAMS एप्लीकेशन की मदद से आप कहीं से भी किसी भी समय Mutual Fund में Investment कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन 2015 से लगातार तीन बार GMSA में बेस्ट फाइनेंशियल ऐप का अवार्ड जीत चुका है। इसके अलावा यह बेस्ट यूज ऑफ डिजिटल प्लेटफॉर्म फॉर म्युचुअल फंड्स और बेस्ट एप्लीकेशन ऑफ टेक्नोलॉजी जैसे अवार्ड भी जीत चुका है।

myCAMS App के जरिए आप आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड, डीएसपी म्युचुअल फंड, एचडीएफसी म्युचअल फंड, एचएसबीसी म्युचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड, आईडीएफसी म्युचुअल फंड, आईआईएफएल म्युचुअल फंड, कोटक म्युचुअल फंड, L&T म्युचुअल फंड, महिंद्रा म्यूचुअल फंड, एसबीआई म्युचुअल फंड, श्रीराम म्युचुअल फंड, टाटा म्युचुअल फंड यूनियन म्यूचुअल फंड, यस म्यूचुअल फंड, इत्यादि में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।

Best App To Invest In Mutual Funds myCAMS Features:

  • myCAMS एप्लीकेशन बिल्कुल ही सुरक्षित है और यहां पर आपके फोन या सिम के किसी भी जानकारी को स्टोर नहीं किया जाता है।
  • myCAMS ऐप में मोबाइल पिन और पैटर्न लॉगिन क सुविधा दी गई है। इसके अलावा इसमें टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन सिक्योरिटी भी दी गई है।
  • यहां पर PAN लेवल पोर्टफोलियो देखने उसे ट्रैक करने और मैनेज करने की सुविधा भी दी गई है।
  • myCAMS ऐप्प में आप वाचलिस्ट भी तैयार कर सकते हैं जिसके जरिए आप बड़े ही आसानी से अपने Investment को मॉनिटर कर सकते हैं।
  • इस में आप ELSS Investment और उसके स्टेटमेंट भी देख सकते हैं।
  • यहां पर आप अपने फेवरेट म्युचुअल फंड ट्रांजैक्शन को भी सेव कर सकते हैं।

उम्मीद है आप जान गए होंगे कि Mutual Fund Kya Hai in Hindi और Best Mutual Fund Investment App (Best App To Invest In Mutual Funds) कौन-कौन से हैं? Economics Notes in Hindi, Daily Current AffairsLatest Government Recruitments एवं Economic World की खबरों के लिए The Economist Hindi के साथ जुड़े रहें। हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन करें और फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो जरूर करें।

नीतिश कुमार मिश्र
नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) इस वेबसाइट के फाउंडर हैं। वे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से परास्नातक (अर्थशास्त्र) कर चुके हैं। अब वे इस वेबसाइट के माध्यम छात्रों को बेहतर कंटेंट देकर उनको आगे बढ़ाने की ओर प्रयासरत हैं।

2 Replies to “म्यूचुअल फंड क्या है? म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट के लिए 5 बेस्ट ऐप

Comments are closed.