SSC CGL 2020-21 Syllabus in Hindi:
SSC CGL 2020-21 की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2021 है। पहले चरण की परीक्षा 29 मई से 07 जून 2021 तक होगी। SSC CGL के चयन की प्रक्रिया 4 चरणों में सम्पन्न होती है। पहले और दूसरे चरण की परीक्षा ऑनलाइन होती है, जबकि तीसरे चरण की परीक्षा ऑफलाइन और चौथे चरण में इंटरव्यू आयोजित किया जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको SSC CGL 2021 Syllabus (Tier 1) और परीक्षा पैटर्न के बारे में बताएंगे।
प्रथम चरण (Tier 1) परीक्षा पैटर्न; समय- 1 घण्टे (ऑनलाइन):
- सामान्य बुद्धिमता एवं तर्कशक्ति (Reasoning)- 25 प्रश्न (50 अंक)
- संख्यात्मक अभियोग्यता (Numerical Ability): 25 प्रश्न (50 अंक)
- सामान्य अंग्रेजी (English): 25 प्रश्न (50 अंक)
- सामान्य जागरूकता (GA): 25 प्रश्न (50 अंक)
प्रथम चरण परीक्षा सिलेबस (SSC CGL Tier 1 Syllabus in Hindi):
1. सामान्य बुद्धिमता एवं तर्कशक्ति (Reasoning):
- वर्णमाला टेस्ट
- समानता
- अंकगणितिय रीजनिंग
- रक्त सम्बन्ध
- कोडिंग-डिकोडिंग
- दूरी दिशा निर्देश
- आव्यूह
- तार्किक वैन डाईग्राम
- लुप्त संख्या
- पेपर कटिंग और फोल्डिंग
- एम्ब्डेड आँकड़े
- चित्र गठन और विश्लेषण
- श्रेणी
- घन और पासे
- दर्पण चित्र
- जल चित्र
- पैटर्न समापन
- आँकड़े गिनती
2. संख्यात्मक अभियोग्यता (Numerical Ability):

3. सामान्य अंग्रेजी (Genral English):
Phrases and Idioms, One word Substitution, Sentence Correction, Error Spotting, Fill in the Blanks, Spellings Correction, Reading Comprehension, Synonyms-Antonyms, Active Passive, Sentence Rearrangement, Sentence Improvement, Cloze test, etc.
4. सामान्य जागरूकता (Genral Awareness):

यह भी पढ़ें: यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2020-21: अर्थशास्त्र पाठ्यक्रम
अर्थशास्त्र नोट्स, करंट अफेयर्स, सरकारी भर्ती एवं आर्थिक जगत की खबरों के लिए The Economist Hindi के साथ जुड़े रहें। हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन करें और फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो जरूर करें।